प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चरगी पंचायत के कातरबेड़ा गांव में 27 अक्तूबर को लीड्स एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में बकरी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों बकरियों का टीकाकरण किया गया।
जानकारी के अनुसार समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत बकरियों के लिये आयोजित टीकाकरण शिविर में टीकाकरण के साथ-साथ कृमि नाशक दवाओं का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर लीड्स संस्था के पशुधन विशेषज्ञ रविंद्र नाथ प्रमाणिक ने वर्तमान समय में बकरियों में होने वाली संक्रमित बिमारी से बचाव हेतु पीपीआर वैक्सीनेशन की प्राथमिकता पर जोर दिया। मौके पर संस्था के राकेश कुमार महतो पशुधन मित्र रामकुमार हेंब्रम आदि उपस्थित थे।
193 total views, 1 views today