एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके एरिया की कारो परियोजना के अंतर्गत पूरनटांड के विस्थापित-रैयतों के साथ 17 जुलाई को करगली ऑफिसर क्लब में वार्ता किया गया। वार्ता में क्षेत्र के महाप्रबंधक के अलावा विस्थापित नेताओं ने भाग लिया।
आयोजित वार्ता में विस्थापितों ने कहा कि सीसीएल ने जमीन अधिग्रहण किया, लेकिन उसके एवज में नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास सहित अन्य सुविधाओं ने वंचित रखा है। विस्थापित दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं।
इसलिए जिन रैयतों की जमीन परियोजना में जा रही है, उन्हें कंपनी नियमानुसार नियोजन सहित अन्य सुविधाएं दें। विस्थापितों ने वर्तमान दर पर मुआवजा देने की भी मांग की। साथ हीं कहा कि आउटसोर्सिंग पैच में विस्थापित बेरोजगारों को काम दिया जाये।
मौके पर बीएंडके महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव ने कहा कि रैयत जमीन का सत्यापन करा कर दें। उन्हें कोल इंडिया आर-आर पॉलिसी के तहत नियोजन, पुनर्वास व मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने विस्थापितो से कोयला उत्पादन में सहयोग करने की अपील किया।
वार्ता में पीओ के डी प्रसाद, एरिया भू-राजस्व पदाधिकारी बी के ठाकुर सहित विस्थापित नेता काशीनाथ सिंह, काशीनाथ केवट, सूरज महतो, नरेश महतो, सुरेश शर्मा, पंचानन मंडल, लाल मोहन महतो, प्रेमचंद महतो, राजेश कुमार गुप्ता, त्रिलोक सिंह, लालमोहन यादव, चंदन राम, मोती महतो, मांटू गिरी, शंकर राम, दशरथ महतो आदि उपस्थित थे।
219 total views, 1 views today