सहमति से सीएसआर फंड से विकास कार्य होगा-जीएम

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) ढोरी प्रक्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में सीएसआर मद से कराए जाने वाले विकास कार्यो का खाका 8 फरवरी को स्थानीय ऑफिसर्स क्लब (Officers club) में बैठक कर बनाया गया।

यहां उपस्थित सीसीएल अधिकारियों, यूनियन नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने जनहित में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क व जलापूर्ति पर सीएसआर (CSR) मद की राशि खर्च करने पर सहमति बनी।

इस अवसर पर फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय और रविंद्र कुमार मिश्रा सहित सांसद और विधायक प्रतिनिधियो ने कहा कि सीएसआर की बैठक हर वर्ष होनी चाहिए। कमांड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा के अनुरूप विकास के कार्य कराए जाएं।

हर वर्ष होने वाले कार्यों की योजना बनाई जाए, ताकि कार्य कराने में सहूलियत होगी। प्रतिनिधियों ने कहा कि गर्मी का मौसम आने वाला है। तब ढोरी क्षेत्र में पेयजल संकट उत्पन्न हो जाएगा।

इसलिए जलापूर्ति, पार्क सहित सभी स्कूलों में कंप्यूटर पर सीएसआर मद की राशि विशेष रूप से खर्च की जाए। कहा गया कि ढोरी क्षेत्र में बिजली, पानी के साथ ही चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की जाए।

इस अवसर पर महाप्रबंधक एमके अग्रवाल (General manager MK Agrawal) ने कहा कि जो सुझाव जनप्रतिनिधियों की ओर से आया है, उस पर अमल किया जाएगा। विकास कार्यों को बेहतर ढंग से कराने का प्रयास किया जाएगा।

विकास कार्यो की जो सूची मिली है, उसे सीसीएल मुख्यालय भेजा जाएगा। जनसमस्याओं का समाधान कराया जाएगा। मौके पर डीसी प्रतिनिधि शक्ति, सीसीएल अधिकारियों में एसओपी प्रतुल कुमार सहित राजीव कुमार, सतीश सिन्हा, आदि।

डॉक्टर अरविंद कुमार, डुमरी विधायक (MLA) प्रतिनिधि लोकेश्वर महतो, गिरिडीह प्रतिनिधि तेजलाल मंडल, सासंद प्रतिनिधि सुरेश महतो, मुखिया गौरीशंकर महतो व नकुल महतो, विनय सिंह, सूरज महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 506 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *