आप और हम एक साथ मिलकर समस्याओं का करेंगे निवारण-पीओ
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) ढोरी एरिया के हद में एसडीओसीएम (कल्याणी) के पीओ कार्यालय (PO Office) में 26 नवंबर को प्रबंधन एवं तुरियो के विस्थापितो के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भू-विस्थापितों एवं स्थानीय निवासियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया।
बैठक में ढोरी क्षेत्र एवं रैयतो के उन्नति हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। मौके पर उपस्थित क्षेत्र के जीएम एमके अग्रवाल ने कहा कि आपकी भूमि से निकाले कोयले से बिजली का उत्पादन होता है। उससे देश रोशन हो रहा है।
प्रबंधन विस्थापितों के अधिकारों एवं हक को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित हैं। इस दिशा में प्रबंधन सतत प्रयासरत है। पीओ कुमार सौरव ने कोलियरी विस्तार हेतु विस्थापितों से सहयोग मांगा।
उन्होंने कहा कि प्रबंधन को स्थानीय निवासियों एवं विस्थापितो को हो रही विभिन्न समस्याओं जैसे रोजगार, भूमि, मुआवजा, प्रदूषण, खराब सड़क आदि से पूर्णत अवगत है।
उन्हें दूर करने हेतु प्रतिबद्ध है। सौरभ ने कहा कि अवरोध से सभी का नुकसान होता है। आप और हम एक साथ मिलकर सभी समस्याओं का ना सिर्फ निवारण कर सकते हैं।
बल्कि सीसीएल का उद्देश्यन यानी “गरीब ग्रामीण एवं श्रमिकों के सर्वांगीण विकास” को हासिल करते हुए एसडीओसीएम के समावेशी विकास को सुनिश्चित कर सकते हैं।इस बैठक में मुआवजे और रोजगार पर विस्तार से चर्चा की और इसपर समयबद्ध तरीके से करवाई करने पर सहमति बनी।
मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह सहित ग्रामीण प्रदीप महतो, सुरेंद्र महतो, रूपलाल महतो, विनोद सिंह, परमानंद महतो, रीतलाल कुमार मेहता, लखन महतो, प्रेमचंद महतो, हरेंद्र कुमार महतो, बेनी माधव, योगेश्वर महतो, वासुदेव महतो, दुखन महतो, अमर महतो, मनोज कुमार मेहता, सदानंद महतो, रंजन महतो, अजय महतो, लखन महतो आदि उपस्थित थे।
206 total views, 1 views today