कंपनी के आरआर पॉलिसी के तहत नियोजन मुआवजा दिया जाएगा-जीएम

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में करगली आफिसर्स क्लब में 27 जुलाई की देर शाम सीसीएल बीएंडके प्रबंधन व विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति बेरमो के साथ की बैठक हुई। इस दौरान महाप्रबंधक एम के राव ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन विस्थापितों के साथ है।

जीएम राव ने कहा कि कोल इंडिया की आर-आर पालसी के तहत अहर्ता पुरा करने वाले विस्थापितो को नियोजन एवं मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विस्थापितो द्वारा प्रस्तुत दावो को बेरमो एसडीएम की देखरेख में सभी कागजातों का सत्यापन करवाने के बाद मुख्यालय भेज कर नियोजन एवं मुआवजा की दिशा में पहल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास व राजस्व प्राप्ति के लिए माइंस का विस्तारीकरण जरूरी है।

विस्थापित नेता लखन लाल महतो व काशीनाथ केवट ने कहा कि खासमहल, गोविंदपुर और पूरनाटांड के विस्थापितों का समस्या समाधान कर उनके हक दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन विस्थापितों के दर्द को समझने का प्रयास करें। प्रबंधन जमीन के बदले में मुआवजा एवं नियोजन उपलब्ध कराएं।

विस्थापित नेता काशीनाथ सिंह और सूरज महतो ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन विस्थापितों के जमीन पर कोयला खनन करना चाहती है तो, विस्थापितों का भरोसा जीतकर उन्हें जमीन के बदले मुआवजा और नियोजन दे।

बैठक में उपरोक्त के अलावा पीओ केडी सिंह, भू राजस्व पदाधिकारी बीके ठाकुर सहित नरेश महतो, दशरथ महतो, बीरेंद्र करमाली आदि मौजूद थे।

 231 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *