विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में व्याप्त समस्याओं को लेकर 19 अक्टूबर को सीसीएल कथारा जीएम ने स्वांग का दौरा किया। जीएम ने समस्या समाधान के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों स्वांग उत्तरी पंचायत के मुखिया विनोद विश्वकर्मा कथारा जीएम हर्षद दातार से मिलकर अपने पंचायत में साफ सफाई एवं रेलवे साइडिंग बनने से पिपराडीह करमटिया का रास्ता बंद होने संबंधी समस्याओं से अवगत कराया था। इन्हीं समस्याओं को लेकर जीएम दातार 19 अक्टूबर को स्वांग उत्तरी पंचायत पहुंचकर समस्याओं का जायजा लिया।
साथ ही बन रहे रेलवे साइडिंग का मुआयना किया। उन्होंने यहां भूमिगत मार्ग (अंडर पास), रेलवे क्रॉसिंग बनाने का आश्वासन दिया एवं छठ पूजा के लिए घाटों की साफ-सफाई, लाइट लगाने का दिशा निर्देश अपने अधिकारियों को दिया। जीएम के आश्वासन के बाद रहिवासियों में हर्ष देखा जा रहा है।
रहिवासियों ने इसके लिए सीसीएल प्रबंधन को साधुवाद दिया है।जीएम के दौरे के मौके पर स्वांग-गोबिंदपुर के पीओ डीके गुप्ता, परियोजना अभियंता सह क्षेत्र के अधिकारी असैनिक ऋषिकेश महापात्र, सर्वेयर सहित अधिकारी गण के अलावा स्थानीय रहिवासी दुलारचंद महतो, योगेश चौहान, उप मुखिया मुन्नू, रंजीत ठाकुर आदि मौजूद थे।
373 total views, 1 views today