छह करोड़ की लागत से एसडीओसीएम परियोजना मिला दो हॉलापेक
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) ढोरी एरिया के एसडीओसीएम (SDOCM) कल्याणी परियोजना में 4 दिसंबर को लगभग 6 करोड़ की लागत की दो हालपेक डंपर का उद्घघाटन जीएम एमके अग्रवाल ने पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर किया। उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय एवं क्षेत्र स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर जीएम अग्रवाल ने कहा कि ढोरी एरिया लगातार उत्पादन व उत्पादकता के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह एरिया इस वित्तीय वर्ष में 45 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि एसडीओसीएम परियोजना का भविष्य उज्जवल है। इसके लिये सबको साथ देना होगा।
तभी हम अपना लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे। उन्होंने कामगारों से कहा कि सुरक्षित रह कर ही उत्पादन करें। सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि परियोजना को फिलहाल दो डंपर दिए गए हैं, और तीन नए डंपर शीघ्र ही दिए जाएंगे।
मौके पर पीओ कुमार सौरभ, खान प्रबंधक शैलेश प्रसाद, विक्रय पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, एसओपी प्रतूल कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, परियोजना अभियंता उत्खनन यूके पासवान, प्रबंधक डीके सिन्हा, आशीष अंचल, सुरक्षा प्रभारी सीताराम यूके के अलावा रविंद्र कुमार रवि, अखिल उज्जवल, कामेश्वर राम, कृष्णा नोनिया, कलीमुद्दीन अंसारी, पांचू तुरी, मुरारी सिंह, राखो हरि आदि अधिकारी व कामगार उपस्थित थे।
210 total views, 1 views today