एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र में क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्ण के निर्देशन में 28 सितंबर को जीएम ऑफिस से गांधी चौक करगली गेट तक सफाई अभियान सह जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने का संदेश दिया गया। दुकानदारों एवं आम जनमानस के बीच जुट बैग एवं कूड़ादान का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जीएम ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि वे सड़क के किनारे कचरा ना फेके और अपना डस्टबीन रखे। कहा कि कचरा गाड़ी पर उसमे कचरा डाले। इससे क्षेत्र की स्वच्छता बरकरार रहेगी। उन्होने अपील की कि हर दिन रहिवासी अपने घर व् आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर एक घंटा समय दे।
इससे एक तरफ उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा और दूसरी ओर कॉलोनी और बाजार भी साफ- सुथरा दिखेगा। मौके पर क्षेत्र के विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारीगण, एसीसी सदस्य, कल्याण एवं सुरक्षा के सदस्यगण, कर्मचारीगण एवं स्थानीय रहिवासी की मौजूदगी रही।
124 total views, 1 views today