एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कल्याणी जोरिया के समीप स्व प्रकट महादेव मंदिर में बीते 30 मार्च से दो दिवसीय अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 31 मार्च को सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित आधा दर्जन से अधिक अधिकारीगण पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही महाप्रबंधक यहां आयोजित अखंड हरिकीर्तन में शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार कल्याणी जोरिया नाला के समीप स्थित स्व प्रकट महादेव मंदिर में दो दिवसीय अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। बताया जाता है कि वर्ष 1972 में यहां स्थानीय रहिवासियों ने नाला से सटे स्थल पर स्व प्रकट भगवान शिव शंकर का शीला देखा। इसके बाद वहां श्रद्धालुओं द्वारा पूजा की जाने लगी।
तब के खनिक मालिक द्वारा स्थानीय रहिवासियों की आस्था को देखते हुए उक्त स्थल को घेर कर मंदिर का स्वरूप दिया गया। तब से प्रतिवर्ष राम नवमी के अवसर पर यहां पूजा अर्चना की जाती रही है।
इसी संदर्भ में 31 मार्च को ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल, महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद, एसडीओसीएम के परियोजना पदाधिकारी अरबिंद झा, केंद्रीय अस्पताल ढोरी के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, आदि।
क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी असैनिक उज्जवल सिंह आदि मंदिर प्रांगण में पहुंचकर भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की। साथ ही चल रहे अखंड हरि कीर्तन में शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित तमाम अधिकारियों तथा गणमान्य जनों को मंदिर कमेटी द्वारा पगड़ी पहनाकर व् अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी प्रमोद चौबे तथा स्थानीय रहिवासी सीसीएल कर्मी उपेंद्र नाथ सिंह के आग्रह पर महाप्रबंधक अग्रवाल ने एसओसी उज्जवल सिंह को मंदिर जीर्णोद्धार तथा आसपास के स्थल का समतलीकरण सहित वहां कॉलोनी से बहकर आ रहे दूषित जल से बचाव के लिए पाइप लगाने का निर्देश दिया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा वयोवृद्ध कांग्रेसी गिरिजा शंकर पांडेय, श्रमिक नेता जवाहर लाल यादव, रवि शंकर ठाकुर, पूर्व मुखिया नकुल महतो, मंदिर कमेटी के सदस्य गोपाल सिंह, संपत सिंह, दिलीप सिंह, राकेश कुमार सिंह उर्फ छोटू सहित सुमंत अलबेला उर्फ सोनू, वीरेंद्र गुप्ता, जितेंद्र कुमार राय उर्फ पप्पू बाबू, भरत सिंह, विकास सिंह, गोपाल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
245 total views, 1 views today