प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। पिछले लगभग तीन महीना से बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र (CCL Dhori Area) मे कोयले की गुणवत्ता मे शत प्रतिशत सुधार हुआ है। जिसके कारण हर महीने क्षेत्र को कोयला डिस्पैच से करोड़ों का फायदा हो रहा है। उक्त बातें ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने कही।
उन्होंने कहा कि पूर्व में कोयले की गुणवत्ता में 20 से 26 प्रतिशत की कमी के कारण कोयला लेने वाली कंपनी के द्वारा करोडो रूपये काट कर भुगतान किया जाता था। जिससे क्षेत्र को काफी क्षति होती थी। महाप्रबंधक ने कोयले की गुणवत्ता सुघार मे पूरा ध्यान दिया।
जिसके कारण अब शत प्रतिशत गुणवत्ता कोयले की आपूर्ति ग्राहकों को हो रही है। यथा स्टील प्लांट और पावर प्लांट को शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त कोयला मिलने से उनके उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है।
ज्ञातव्य हो कि जीएम अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही क्षेत्र में बेहतर कार्य संस्कृति विकसित करने और टीम वर्क से कोयला उत्पादन बढ़ाने का प्रयास किया। नतीजतन कोरोना से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के बावजूद गत वित्तीय वर्ष में ढोरी द्वारा लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन किया गया।
सुरक्षित उत्पादन के लिए ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (Genral Manager) को कोयला मंत्रालय द्वारा 5 लाख का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक अग्रवाल कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए और नई कोलियरियो को चालू करने को लेकर प्रयासरत है। जिसका सकारात्मक परिणाम शीघ्र मिलने की उम्मीद की जा रही है।
185 total views, 1 views today