एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। विश्व पर्यावरण दिवस पर के अवसर पर 5 जून को बोकारो जिला के हद में सीसीएल के बोकारो-करगली क्षेत्र द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक एम के राव ने करगली स्थित नव निर्मित पौधशाला सह उद्यान में झंडोत्तोलन कर वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर उद्यान में उपस्थित सीसीएल अधिकारियों- कर्मचारियों, सीसीएल एडेड स्कूलों के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों सहित उपस्थित जनों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
यहां सीसीएल अनुदानित शिशु विकास विधालय संडे बाजार तथा संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय कुरपनिया के छात्र-छात्राओं के बीच बीते तीन जून को क्षेत्रीय स्तर पर कराए गए पर्यावरण पर ड्राइंग-पेन्टिंग, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन तथा अन्य प्रतियोगितात्मक स्पर्धाओं में अव्वल आए बच्चों को पुरस्कार दिया गया।
यहां शेष बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, एसीसी सदस्यों तथा उपस्थित गणमान्य जनों के बीच दर्जनों काजू के पौधों का वितरण किया गया। साथ हीं पर्यावरण अधिकारी विनय अंचल, वरीय अधिकारी शम्भू नाथ झा, कार्मिक अधिकारी विश्वास वत्स, प्रेक्षा मिश्रा, सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार आदि ने पौधारोपण तथा बीजारोपण किया।
मौक पर क्षेत्रीय भू सम्पदा अधिकारी एके ठाकुर, पर्यावरण नोडल अधिकारी मोहित रंजन, एसओएम सत्येंद्र सिंह, एसीसी सदस्य गजेंद्र सिंह, सुरेश शर्मा, विजय भोई, गणेश प्रसाद महतो, सुरेंद्र सिन्हा, शिशु विकास विधालय +2 के प्राचार्य राम अयोध्या सिंह, वरीय शिक्षक नयन कुमार बनर्जी, रम्भा सिंह, संजीव कुमार, रूपेश केशरी, अजीत कुमार सिंह, संत अन्ना हाई स्कूल की शारदा बोस तथा अन्य शिक्षिकाओं सहित अन्य कई उपस्थित थे।
168 total views, 1 views today