प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। “आज़ादी के अमृत महोत्सव” के तहत 8 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ढोरी एरिया के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल तथा क्षेत्र की कल्याण समिति तथा सलाहकार समिति की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर जीएम अग्रवाल (GM Agrawal) ने कहा कि वृक्षारोपण वर्तमान पीढ़ी के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण है। यह भविष्य कोयले की मांग-आपूर्ति के अंतर को पूरा करेगा। उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ों के महत्व पर जोर दिया और सभी से पेड़ लगाने तथा उनकी देखभाल करने का आग्रह किया।
ढोरी क्षेत्र में और उसके आसपास वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए आगे आने की अपील की। मौके पर प्राचार्य सत्येंद्र कुमार, ढोरो क्षेत्र के एसओपी प्रतूल कुमार, एसओएक्स आरके सिंह, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, क्षेत्रिय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, युनियन नेता गिरिजा शंकर पांडेय सहित काफी संख्या में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षेत्तर कर्मी व् छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
183 total views, 1 views today