एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के करगली गेट स्थित दुर्गा मंदिर के समीप देश के वीर सपूत चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर बोकारो और करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक एम.के. राव (General manager M.K Raw) ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदानो को याद किया।
ज्ञात हो कि वीर चंद्रशेखर आजाद ब्रिटिश शासन के खिलाफ कई क्रांतिकारी आंदोलनों से जुड़े रहे। आजाद ने कभी पुलिस द्वारा पकड़े नहीं जाने और आजाद रहने की कसम खाई थी। 1931 में एक मुठभेड़ में पुलिस द्वारा घेरे जाने पर 24 वर्षीय आजाद ने खुद को गोली मार ली थी।
क्रांतिकारी सेनानी को याद करते हुए जीएम एम कोटेश्वर राव ने कहा कि वह भारत माता के एक बहादुर पुत्र और उल्लेखनीय शख्स थे।
मौके पर महाप्रबंधक(संचालन) के. के. झा, स्टाफ ऑफिसर(पी एन्ड पी) एस. पी. सारंगी, स्टाफ ऑफिसर(कार्मिक) राजीव कुमार, सुरक्षा अधिकारी मनोरंजन सिंह, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स सहित श्रमिक नेता गजेंद्र सिंह व सुशील सिंह आदि मौज़ूद थे।
230 total views, 1 views today