एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक सामग्री प्रबंधन (जीएम एमएम) राज किशोर ने 28 जुलाई को बेरमो कोयलांचल का दौरा किया। दौरे के क्रम में जीएम एमएम सीसीएल के कथारा तथा बीएंडके क्षेत्र में बन रहे वे-ब्रिज की जांच की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीएम एमएम राजकिशोर सर्वप्रथम कथारा पहुंचकर क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता से भेंट की। महाप्रबंधक गुप्ता के आग्रह पर वे क्षेत्र के जारंगडीह साइडिंग में बन रहे दोनों कांटा घर का निरिक्षण किया। साथ हीं उन्होंने यहां की वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद जीएमएमएम राजकिशोर सीसीएल बीएंडके क्षेत्र जाकर वहां बन रहे चार कांटा घरों (वे-ब्रिज) का निरिक्षण कर क्षेत्रीय भंडार प्रबंधक से वस्तु स्थिति की जानकारी हासिल की। साथ हीं उन्होंने सामग्री खरीद के क्रम में उसकी उपयोगिता पर विशेष बल दिया।
बताया जाता है कि पुनः जीएम एमएम कथारा महाप्रबंधक कार्यालय कक्ष पहुंचकर महाप्रबंधक गुप्ता सहित क्षेत्रीय भंडार प्रबंधक ज्ञानेश्वर नाथ को क्षेत्र का इन्वेंट्री कम करने का निर्देश दिया। इसके बाद जीएम एमएम रांची वापस लौट गये। इस बावत पुछे जाने पर जीएम एमएम ने कहा कि यह उनका रूटीन दौरा था। उन्होंने दौरे की विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया।
146 total views, 1 views today