चालू वित्तीय वर्ष में एएडीओसीएम से कोयला उत्पादन लक्ष्य पूरा करें-अग्रवाल
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) एमके अग्रवाल ने 24 अक्टूबर को अपनी पूरी टीम के साथ एएडीओसीएम आउटसोर्सिंग पैच का निरीक्षण किया। यहां जीएम ने उत्पादन को लेकर उपस्थित अधिकारियों तथा आउटसोर्सिंग इंचार्ज को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जीएम अग्रवाल ने कहा कि सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद के नेतृत्व में सुरक्षित तरीके से कोयला उत्पादन में तेजी लाने के लिए ढोरी क्षेत्र में प्रयास तेज कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि एएडीओसीएम से चालू वित्तीय वर्ष में 30 लाख मिट्रिक टन कोयला उत्पादन करना है। अभी तक मात्र 9 लाख टन कोयला उत्पादन संभव हो पाया है। बचे 159 दिन में 21 लाख टन कोयला उत्पादन को हर हाल में पूरा करना है। इसके लिए प्रतिदिन 13 हजार टन कोयला उत्पादन करने की जरूरत है। प्रबंधन कोयले का उत्पादन बढ़ाने को तत्पर है।
जीएम अग्रवाल ने बताया कि एएडीओसीएम आउटसोर्सिंग में उत्पादन में आ रही परेशानियों के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानने का प्रयास किया। साथ ही वित्तीय स्थिति को बेहतर करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सीसीएल ढोरी क्षेत्र को जितना अधिक मुनाफा होगा, उतना ज्यादा यहां के रहिवासियों के हित व क्षेत्र के विकास में खर्च किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ढोरी क्षेत्र शुरू से ही बेहतर उत्पादन करती आई है। जिसका परिणाम है कि सीसीएल में ढोरी का नाम अव्वल है।
जीएम अग्रवाल ने बताया कि इस एरिया का इस वित्तीय वर्ष में 54 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है। ढोरी एरिया में कुल छह कोल माइंस हैं।
उनमें एएडीओसीएम परियोजना से 30 लाख टन कोयला उत्पादन करना है। वहीं, एसडीओसीएम परियोजना से 22 -23 लाख टन और ढोरी खास भूमिगत खदान से एक लाख टन कोयला उत्पादन करना है। उन्होंने बताया कि ढोरी एरिया में ही कबरीबाद व गिरिडीह परियोजना भी है, जो सीटीओ यानी कंसर्न टू आपरेट के अभाव में बंद है।
प्रयास किया जा रहा है कि उसे एक-डेढ़ माह में सीटीओ मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि ढोरी एरिया हमेशा से ही लक्ष्य से अधिक उत्पादन करते हुए कंपनी को मुनाफा की ओर ले गया है। इस बार भी प्रयास होगा कि अधिक से अधिक मुनाफा दिलाया जा सके।
इसके लिए यहां के सभी मजदूर, अधिकारी व श्रमिक प्रतिनिधि जुटे हुए हैं। मौके पर एसओएम ए मिश्रा, पीओ बीपी गुप्ता, पीई इएंडएम रणवीर सिंह, पीई उत्खनन दास आदि अधिकारीगण मौजूद थे।
255 total views, 1 views today