एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो प्रखंड के जवाहरनगर मोड़ एवं कारो कोलियरी के बीच नाला पर आउटसोर्सिंग (Outsourcing) कोयले की निकासी के लिए लगभग 46 लाख रुपए की लागत से बनाए गए पुल का उद्घाटन एक जुलाई को सीसीएल बीएन्डके क्षेत्र के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव ने नारियल फोड़कर किया।
पुल उद्घाटन के अवसर पर जीएम राव ने कहा कि इस पुल के बन जाने से कोलियरी के भारी वाहनों को आवागमन में सुगमता होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लगभग 15-20 हज़ार टन कोयला का इसी पुल से ट्रांसपोर्टिंग होगा। पैदल आने -जाने वाले राहगीरों को भी सहूलियत होगा।
मौके पर एसओपी राजीव कुमार, पीओ टी के रॉय, के डी प्रसाद व राजीव कुमार सिंह, मैनेजर जी एन सिंह, सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी, एमटी विश्ववास् वत्स, उप प्रबंधक असैनिक विमल आजाद, अभियंता सहायक दीपक कुमार व राहुल कुमार, संवेदक राणा प्रताप सिंह व शशि सिंह सहित यूनियन नेता राहुल सिन्हा, गजेंद्र प्रसाद सिंह, संतोष सिन्हा, विनय पाठक, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, गणेश प्रसाद महतो, सुजीत घोष, भरत यादव, जीबू विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
273 total views, 2 views today