एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा कोलियरी में बिगत एक वर्ष से ब्रेकडाउन के बाद मरम्मति कर मेरियन शॉवेल का 6 जनवरी को कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) ने उद्घाटन किया। मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन सहित परियोजना के दर्जनभर अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि, सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी में बीते दो दशक से अधिक समय से सेवा दे रहे मेरियन शॉवेल बीते लगभग एक साल से ब्रेकडाउन के कारण बंद था।
बताया जाता है कि कार्ड नहीं मिलने से उक्त शॉवेल कार्य नहीं कर पा रहा था। शॉवेल की सामग्री मिलने के बाद परियोजना के कर्मियों द्वारा तीन दिनों के अथक प्रयास के बाद शॉवेल को चालू किया जा सका। जिसका 6 जनवरी को विधिवत तरीके से पूजा पाठ कर क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने नारियल फोड़कर उद्घघाटन किया। EX1851 मेरियन शॉवेल के उद्घघाटन के अवसर पर उपस्थित कामगारों में हर्ष देखा गया।
उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैlकरा, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बी के साहू, परियोजना अभियंता रत्नेश कुमार, खान प्रबंधक आर के सिंह, वरीय प्रबंधक सह शॉवेल इंचार्ज एस होरो, विद्युत अभियंता अनमोल आनंद, शॉवेल ऑपरेटर एस एन विश्वकर्मा के अलावा कर्मी राजीव कुमार पांडेय, जागेश्वर पंडित, सचिन प्रसाद, दिनेश मेहता, दुलारचंद महतो, भागीरथ चौहान आदि उपस्थित थे।
173 total views, 1 views today