प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बेरमो)। कोयला मंत्रालय ने ‘खान पर्यटन’ को बढ़ावा देने के लिए कई इको-पार्क निर्मित किए है। खान पर्यटन यानी माइन टूरिज्म में रहिवासियों तथा पर्यटको की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए वर्ष 2023 तक दो और ऐसे पार्क बनकर तैयार हो जायेंगे।
उक्त बाते सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के जीएम एम के राव ने 27 जनवरी को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के करगली गेट मे पार्क के उद्घघाटन करने के बाद कही।
उन्होंने कहा कि खान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय के प्रयासों के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में आठ इको-पार्क बनाए गए हैं। जीएम ने कहा कि यह इको पार्क भारत के लोहे के स्क्रैप से बनाई गई है। इन पार्कों में बच्चो की रुचि बढ़ेगी। इसे जल्द और विकसित किया जाएगा।
मौके पर एसओपी राजीव कुमार, पीओ राजीव कुमार सिंह व के डी प्रसाद, एसओ पीएंडपी एस के झा, एएमओ डॉक्टर एसके भारतीय, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स, श्रमिक नेता गजेंद्र प्रसाद सिंह, सुशील सिंह, आभाष चंद्र गांगुली, पंकज महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
220 total views, 2 views today