एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में जीएम एम के अग्रवाल ने 15 दिसंबर को झंडोत्तोलन कर कोल इंडिया सेफ्टी वीक का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जीएम अग्रवाल ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है। एक कर्मी पर पूरे परिवार का भविष्य जुड़ा रहता है। इसलिए वे काम के दौरान सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें, तभी हम उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा सप्ताह को अपना पर्व समझें। सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम हम सब को पूरे साल तक सुरक्षा के साथ काम करने की ऊर्जा देती है। कहा कि क्षेत्र में पिछले साल से एक भी बड़ी दुर्घटना नही घटी। कहा कि सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करें।
जीएम ने कहा कि उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें। कहा कि वार्षिक सुरक्षा सप्ताह का भव्य आयोजन ढोरी क्षेत्र के सभी परियोजनाओ मे आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ शैलेश प्रसाद व रंजीत कुमार, एरिया सेफ्टी ऑफिसर गोपाल सिंह मीणा, केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह, एसओसी उज्जवल कुमार सिंह, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उड़के सहित यूनियन प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, सूरज महतो, कुलदीप, महेंद्र चौधरी, नरेश महतो, आर उनेश, जवाहरलाल यादव, हीरालाल रविदास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
120 total views, 1 views today