एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 31 मई को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में 12 सेवानिवृत कर्मियों को विदाई दी गई।
इस अवसर पर सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) मनोज कुमार अग्रवाल और श्रमिक प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र और उपहार स्वरूप भेंट देकर सम्मानित किया।
समारोह में जीएम अग्रवाल ने कहा कि इन सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी हित में काफी योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि नौकरी करने वाले हर किसी को एक न एक दिन सेवा से मुक्त होना पड़ता है। इन सेवानिवृत्त कर्मियों से नए कामगारों को काफी कुछ सीखने को मिला है।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों ने सभी के साथ बेहतर संपर्क रखते हुए अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाया है। सेवानिवृत्त कर्मियों के आगे की जीवन खुशी के साथ रहे इसकी वे कामना करते है। साथ ही कहा कि पिछले साल लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन कर सीसीएल के ढोरी क्षेत्र ने कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां सेवानिवृत कर्मी राजेंद्र प्रसाद उर्फ आरपी राजू ने भी अपने अनुभव साझा की।
कार्यक्रम का संचालन एसओपी प्रतुल कुमार ने किया। जबकि मौके पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उडके, कार्मिक प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंहा व मोहम्मद तौकीर आलम सहित यूनियन प्रतिनिधि भीम महतो, धीरज पांडेय, विनय सिंह, राजू भूखिया, जवाहरलाल यादव, अविनाश सिंह, जयनाथ मेहता, नरेश महतो, गोवर्धन रविदास, अरुण कुमार, मोहम्मद जूनेद, दीपक महतो आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
499 total views, 1 views today