डॉक्टरों को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है-जीएम
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। डॉक्टर्स डे (Doctors day) के अवसर पर सीसीएल (CCL) ढोरी के जीएम एम के अग्रवाल ने एक जुलाई को स्थानीय केंद्रीय अस्पताल पहुंच कर सीएमओ डॉ एस मुखर्जी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ अरूण कुमार, डॉ पुनीत गुप्ता, डॉ आर एन झा, डॉ शेल्या आदि को बुके देकर सम्मानित किया।
मौके पर जीएम अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ऐसे कितने ही लोग होंगे जिनका जीवन किसी संकट में पड़ा रहा होगा। किसी बीमारी या दुर्घटना का शिकार हुआ होगा, या फिर कई बार हमें ऐसा लगने लगा होगा कि क्या हम किसी हमारे अपने को खो देंगे? उन्होंने कहा कि आज जब देश कोरोना से इतनी बड़ी जंग लड़ रहा है, तो चिकित्सकों ने दिन-रात मेहनत कर लाखों लोगों का जीवन बचाया है।
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को ईश्वर का दूसरा रूप ऐसे ही नहीं कहा जाता। क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार ने कहा कि यह पुण्य कार्य करते हुए देश के कई चिकित्सकों ने अपनी जिंदगी भी न्यौछावर कर दी। मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मौके पर कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह सहित अजय झा, राजू प्रसाद, रमेश मिश्रा, वसीम अख्तर सहित दर्जनों अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
356 total views, 1 views today