एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। केंद्रीय श्रमिक संगठन इंटक से संबद्ध राष्टीय कोलियरी मजदूर यूनियन बीएंडके क्षेत्र के पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक 12 दिसंबर को क्षेत्र के नये महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा के साथ हुई।
इस अवसर पर महाप्रबंधक रामाकृष्णा ने कहा कि किसी भी प्रतिष्ठान की प्रगति में श्रमिक और अधिकारियों के साथ श्रमिक संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने भी महाप्रबंधक को आश्वस्त किया कि मजदूर हितों के लिए यूनियन प्रबंधक के साथ सकारात्मक पहल करता रहेगा।
उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा। अगर मजदूर बेहाल और विपदा की हालत में होंगे, तब संगठन श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए अपने सभी मौलिक अधिकारों का प्रयोग करेगा।
परिचयात्मक बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियों ने एकेकेओसीपी और बोकारो कोलियरी में उपकरणों की कमी, वेलफेयर कार्यों की असंतोषजनक हालत, सीएसआर फंड का विस्थापित गांवों में उपयोग कराने, श्रमिकों के लिए शुद्ध और नियमित पेयजल की सप्लाई करने, समय पर कामगारों की पदोन्नति सहित अन्य मुद्दों को रखा। महाप्रबंधक ने इन जनोपयोगी कार्यों को कराने का भरोसा दिया।
मौके पर महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जी. मोहंती, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, इंटक के वरीय नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह, सचिव श्यामल कुमार सरकार, सुबोध सिंह पवार, प्रताप सिंह, अशोक अग्रवाल, शरण सिंह राणा, रोशन सिंह, अरुणजय सिंह, पुनीत महतो, सुब्रतो जयनाथ गांगुली, जयनाथ तांती आदि ने महाप्रबंधक को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
162 total views, 1 views today