आपके कार्यों से ही कंपनी की छवि का निर्माण होगा-जीएम
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय लोक अदालत दिवस के अवसर पर 10 जुलाई को गरीब, ग्रामीणों एवं श्रमिकों का सर्वागींण विकास के अपने उद्देश्य की ओर बढ़ते हुए सीसीएल ढोरी, बीएंडके औऱ कथारा स्थित जीएम ऑफिस सभागार में जीएम एम के अग्रवाल, जीएम एम कोटेश्वर राव व जीएम एम के पंजाबी द्वारा दिवंगत कर्मियों के आश्रितो को नियुक्ति पत्र देकर स्थायी रोजगार प्रदान किया गया।
एक जिम्मेदार सार्वजनिक उपक्रम के रूप में सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद (CCL CMD PM Prasad) के नेतृत्व में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज व राष्ट्र के सर्वागींण विकास के लिए सतत प्रयासरत है। इस दिशा में सीसीएल को विभिन्न सफलताएं भी मिली हैं।
इसी कड़ी में सीसीएल विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत झारखंड के युवाओं विशेषकर परियोजना प्रभावित परिवारों के लिए रोजगार के विभिन्न अवसर परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से प्रदान करता आ रहा है। राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता के पारा 9.3.0. के अंतर्गत सीसीएल के विभिन्न ईकाईयों में अपने कार्यकाल के दौरान शहीद हुए कोयला कर्मियेां के आश्रितों को जीएम ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
ढोरी में एसओपी प्रतुल कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह व मोहम्मद तौकीर, बीएंडके में एसओपी राजीव कुमार, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स, कथारा में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक भरतजी ठाकुर, उप कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।
जीएम एम के राव, एम के अग्रवाल औऱ एम के पंजाबी ने कहा कि सीसीएल अपने कर्तव्यों का निर्वाहन के दौरान कर्मियों को याद करते हुए उनके आश्रितों को बेहतर भविष्य देने में लगा है। महाप्रबंधकों ने कहा कि आज सीसीएल परिवार के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है।
उन दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को रोजगार प्रदान कर हम न सिर्फ उनका सम्मान कर रहें हैं, बल्कि एक परिवार के रूप में आज हम अपने जिम्मेदारियों को पूर्ण भी कर रहे हैं । रोजगार प्राप्त कर रहे आश्रितों विशेषकर नौजवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है।
छोटी होती है हमारी सोच, इसलिए हमें दिये गये कार्यों का निष्ठापूर्वक निष्पादन करना धर्म है। बीएंडके जीएम राव ने कहा कि आपके कार्य से ही कंपनी की प्रतिष्ठा का निर्माण होता है। यह बात हमें कभी नहीं भूलनी चाहिए।
उन्होंने सीसीएल परिवार के नये सदस्यों को बताया कि आप सभी जिस कंपनी में अपना योगदान देने जा रहे हैं वह सिर्फ कोयले का उत्पादन ही नहीं करती है, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, कौशल विकास, पेयजल के क्षेत्र में अपने बहुमुखी योजनाओं के माध्यम से एक सामाजिक कायाकल्प लाने का भी कार्य करती है।
329 total views, 1 views today