जीएम ने दो दिव्यांग संस्थाओं को 75 हजार रुपए का दिया चेक

दिव्यांगजन समाज के अंग हैं, इन्हें सहयोग करना मानव धर्म-जीएम

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बीते 27 नवंबर को सीसीएल ऑफिसर्स क्लब करगली में बीएंडके महाप्रबंधक एम के राव द्वारा 49वें स्थापना दिवस में सर्वश्रेष्ठ जीएम अवार्ड में प्राप्त 75 हजार रूपये राशि को समाज के उत्थान में लगायी। जीएम ने दिव्यांग कल्याण समिति बेरमो और विकलांग मानव सेवा संघ बगोदर (गिरिडीह) दो संस्थाओं को 37 हजार 500 रूपये कर चेक प्रदान किया।

इस अवसर पर जीएम राव ने कहा कि उन्होंने दिव्यांग जनों को सशक्त बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि दिया है। कहा कि दिव्यांगजन भी समाज के अंग हैं। इन्हें सहयोग की जरूरत है। सहयोग करना हर मानव का धर्म है। दिव्यांग भाई बहनों को हर संभव मदद की आवश्यकता है। वे कभी भी समाज में अपने को किसी से कम नहीं समझें।

जीएम ने कहा कि हर युग में दान से बड़ा कोई धर्म नहीं माना गया है। इतिहास में महादानी कर्ण, राजा बली और भामाशाह इसके साक्षात उदहारण हैं। इन सभी की यश और कीर्ति प्रेरणादायक है। ज्ञात हो कि कोयला नगरी बेरमो में भी एक बड़े अधिकारी ने रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले ऐसा ही किया।

इनकी दानवीरता की चर्चा यहां हर जगह हो रही है। सीसीएल के इस बड़े ऑफिसर का नाम एम कोटेश्वर राव है, जो सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक हैं। इनको कोल इंडिया के 49वें स्थापना दिवस के मौक़े पर इंडिव्यूजुअल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया।

इस प्रसिद्धि से जो पैसे इनको मिले, उक्त पैसे को इन्होंने समाज कल्याण के लिए बेझिझक दे दिया। सीसीएल बीएंडके के महाप्रबंधक ने दो संस्थाओं को दान के तौर पर पैसे दे दिए। महाप्रबंधक की इस कार्य की चर्चा चारों ओर हो रही है। क्षेत्र के रहिवासी महाप्रबंधक के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन एसओ पीएंडपी शंभू नाथ झा ने किया। इस अवसर पर नये जीएम के रामकृष्णा, पीओ मनोज कुमार सिंह, कन्हैया शंकर गैवाल व अरविंद शर्मा, एसओएम के डी प्रसाद, एसओईएंडएम जी मोहंती, एसओपी राजीव कुमार, एसओसी सतीश सिंहा, एएफएम जी चौबे, एसओ भू राजस्व पदाधिकारी बीके ठाकुर, एरिया सेफ्टी ऑफिसर कुमार सौरभ, आदि।

कार्मिक प्रबंधक पी एन सिंह, दिव्यांग कल्याण समिति के महासचिव भुनेश्वर यादव, समाजसेवी रजनी कुमारी सहित विजय कुमार सिंह, विनय पाठक, अनिल कुमार सिंह, राम निहोरा सिंह, अफताब आलम खान, शक्ति मंडल, राहुल कुमार, गणेश प्रसाद महतो, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, आभाष चंद्र गांगुली, गोपाल गुप्ता, लव कुमार, परवेज अख्तर आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

 95 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *