एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आजादी के अमृत महोत्सव पर कोयला मंत्रालय के निर्देश के आलोक में 23 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा (CCL Kathara) महाप्रबंधक कार्यालय से स्वच्छता रथ को रवाना किया गया।
जीएम (GM) हर्षद दातार ने झंडा दिखाकर विधिवत स्वच्छता रथ को रवाना किया। उक्त जानकारी महाप्रबंधक कार्यालय के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता रथ का उद्देश्य रहिवासियों को अपने घरों तथा आसपास के इलाकों को स्वच्छ रखना है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता रथ सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग, गोबिंदपुर, जारंगडीह आदि क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। इस अवसर पर स्वयं को स्वच्छ रखने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा उपस्थित जनों के बीच जूट से तैयार थैली दिया गया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना सतानंद शर्मा, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी सेफ्टी के के झा, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयंता विश्वास, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम, आदि।
स्वांग वाशरी पीओ बिजय कुमार, कथारा वाशरी पीओ उमेश कुमार, स्वांग कोलियरी पीओ डीके गुप्ता, प्रबंधक गोबिंदपुर कृष्ण मुरारी, उप प्रबंधक कार्मिक गुरुप्रसाद मंडल, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी एसके दत्ता, निरंजन विश्वकर्मा, शिवजी पाठक, निवारण केवट, जेपी शुक्ला, राधा बल्लभ डे, अमितेश प्रसाद, एच अधिकारी, वंदना कुमारी, आदि।
विभा प्रसाद, गौरी लाल गोप, ट्रेड यूनियन नेता राजकुमार मंडल, सचिन कुमार, बालेश्वर गोप, मथुरा यादव, पीके जयसवाल, पीके विश्वास, नागेश्वर करमाली, शमशुल हक, दीपक कुमार सहित प्रणव रॉय, उपेंद्र सिन्हा आदि उपस्थित थे।
268 total views, 1 views today