प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल बीएंडके (CCL B&K) क्षेत्र जीएम एम के राव (GM K Rao) ने मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के उपलक्ष्य में 14 जनवरी को क्षेत्र गरीबो के बीच 80 किलो चूड़ा और 40 किलो गुड़ बटवाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर्व को पूरे देश में कई नामों से मनाया जाता है। यह पर्व मुख्य रुप से भोजन में मिठास के साथ-साथ वाणी में मधुरता का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि यह पर्व एक ऊर्जा बढ़ाने तथा लगन और मेहनत से उचाइयों को प्राप्त करने की प्रेरणा देती है। मौके पर कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स आदि उपस्थित थे।
259 total views, 2 views today