छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। उदयीमान (उगते) सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 31 अक्टूबर की सुबह बेरमो कोयलांचल में चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया। इस दाैरान छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
बोकारो जिला के हद में बेरमो के प्रमुख छठ घाटों के साथ ही करगली, फुसरो, बोकारो थर्मल सहित
अन्य स्थानो के दामोदर, बोकारो नदी तथा कोनार नदी किनारे छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ थी। जहां 31 अक्टूबर को सुबह भगवान को अर्घ्य अर्पित किया गया।
जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय पूरे परिवार के साथ अपने फुसरो स्थित आवास पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के घुटियाटाड दामोदर नदी छठ घाट पर सीसीएल बीएंडके जीएम एमके राव की पत्नी चंद्रकला राव, ढोरी जीएम एमके अग्रवाल की पत्नी अर्चना अग्रवाल, आदि।
खास ढोरी के पीओ रंजीत सिंह, केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ डॉ अरविंद कुमार, मैनेजर शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह आदि ने भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया।
इस अवसर पर जीएम अग्रवाल और जीएम राव ने कहा कि उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर क्षेत्र में सुख, शांति की कामना किया। छठ पूजा समितियों व समाजिक संस्थाओं के द्वारा छठ व्रतियों की सुविधा के लिये विशेष व्यवस्था की गई थी। विधूत साज सज्जा भी की गई थी।
छठ घाटों पर भक्तों का भारी उत्साह दिखा। भक्तों के भारी उत्साह को देखते हुए घाट को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया था। व्रतियों को घाटों तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हो, इसका पूरा इंतजाम किए गये गए थे। सभी घाटों पर अनाउंसमेंट के लिए माइकिंग की व्यवस्था थी। नदियों, घाटों और तालाबों में बैरिकेडिंग की गयी थी। यहां व्रतियों के कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाये गये थे।
161 total views, 1 views today