एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो) बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम एम के अग्रवाल ने अपने कार्यालय कर्मियों और अधिकारियों को फूल और पेन दिया। साथ ही मिठाई खिलाकर सभी कर्मचारियों को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अग्रवाल ने कहा कि हमारा नव वर्ष हर साल की तरह इस साल भी अपने सभी कर्मचारियों, स्टाफ अधिकारी, चालक सहित सभी महिला कर्मचारियों का नया साल अच्छा से बीते। सभी अपने परिवार के साथ अच्छे से कार्य करे। साथ ही कहा कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से अपील भी करते है कि इस नए साल में नए जोश के साथ ढोरी क्षेत्र का जो पुराना सम्मान है उसे बनाये रखे।
उन्होंने कहा कि हम सभी कोल सेक्टर से जुड़े है। हमारे सभी कर्मचारियों का मुख्य उद्देश्य कोयला उत्पादन ही लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्ष में ढोरी क्षेत्र ने अपने उत्पादन लक्ष्य से लगभग 10 से 15 प्रतिशत अधिक का उत्पादन किया है।
जिस कारण ढोरी क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर कोयला मंत्री, चेयर मैन, कोल सेकेट्री और सीएमडी के उपस्थिति में अवार्ड भी मिला। उसी सम्मान को बनाए रखने और उससे भी आगे जाकर हमलोग बचे हुए जो तीन महीने लगभग 90 दिन है इसमें और ज्यादा परिश्रम करे और कोयले के उत्पादन लक्ष्य प्रतिदिन 22 हजार टन से ऊपर चला गया है। उसको हासिल कर कंपनी द्वारा दिए 45 लाख के वार्षिक लक्ष्य को 22 और 23 का जो लक्ष्य है उसको हमलोग हासिल करें।
उन्होंने कहा कि अमलो क्षेत्र का मुख्य माइंस है। एसडीओसीएम कल्याणी है। ढोरी खास से भी उत्पादन हो रहा है। गिरिडीह के कबरीबाद है। पहले गिरिडीह अलग एरिया में था। अब पिछले साल से गिरिडीह ढोरी एरिया से जुड़ गया। हमारी ताकत और बढ़ गई हैं।
मौके पर जीएम ऑपरेशन वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ एक्सवेशन आरके सिंह, एसओ सेफ्टी अरविंद शर्मा, एसओ पीएंडपी आशीष अंचल, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
96 total views, 1 views today