एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोल इंडिया (Coal India) द्वारा योग शिविर को लेकर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) में कामगारों के लिए 7 मई को योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त शिविर सीसीएल कथारा क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब (Officers Club) में आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी क्षेत्र के महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी (General Manager Mahendra Kumar Punjabi) ने 6 मई की संध्या दूरभाष पर दी। उन्होंने बताया कि खान सुरक्षा महानिदेशालय के डीजीएमएस कोडरमा क्षेत्र के तत्वाधान में उक्त योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, आदि।
जिसमें क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्र के विभिन्न कोयला खदानों में कार्यरत कामगार सहित विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेता तथा डीजीएमएस के अधिकारीगण भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त योग शिविर 7 मई को सुबह छह बजे से होगा।
428 total views, 1 views today