क्रिकेट मैच में जीएम कॉलोनी ढोरी ने तेनुघाट टीम को हराकर जीता

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में न्यू क्रिकेट क्लब (New Cricket Club) अंगवाली के सौजन्य से 21 फरवरी को नहर पार स्थित खेल मैदान में आयोजित नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला व उद्घटान मैच जीएम कॉलोनी ढोरी की टीम ने करमाटांड़ तेनुघाट को हराकर जीत हासिल किया। मैच का उद्घाटन बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को करना था, पर क्षेत्र से बाहर जाने के कारण स्थानीय प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, सत्यजीत मिश्रा, बरुन मिश्रा आदि ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर खेल का शुभारंभ किया।
मालूम हो कि उक्त खेल मात्र 10 ओवर का था। पहले बल्लेबाजी करते हुए तेनुघाट की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 71 रन बनाकर ढोरी को 72 रन का लक्ष्य दिया। जिसे ढोरी जीएम कॉलोनी की टीम ने मात्र 8 ओवर में ही हासिल कर आसानी से मैच जीत लिया।बता दें यह आयोजन अभी लंबा चलेगा। मौके पर सौरव कुमार पाल, पवन कमार, सुरेश सिंह आदि अनेको गणमान्य उपस्थित थे।

 223 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *