एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोयला मंत्रालय के निर्देश पर पुरे सीसीएल में 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इसे लेकर बीते दिनों बोकारो जिला के हद में ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण से महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रथ को रवाना किया। वहीं 27 जून को महाप्रबंधक के साथ तमाम अधिकारी तथा यूनियन प्रतिनिधियों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अग्रवाल (Genral Manager Agrawal) ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों का विशेष रुझान होना चाहिए क्योंकि स्वच्छता मानव जीवन से जुड़ा हुआ है। इसी के तहत ढोरी क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति अभियान चलाया गया है।
इस दौरान प्लास्टिक की थैली के जगह पर जूट की थैली प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। साथ हीं जुट की थैली लोगों के बीच वितरण किया गया। उन्होंने ढोरी क्षेत्र के तमाम कर्मचारी और फुसरो निवासी को संदेश देते हुए कहा कि हम लोग अपने घर सहित आसपास को स्वच्छ रखें।
प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल बंद कर कपड़े या जूट की थैली का इस्तेमाल करे। जिसका लाभ हमारे आने वाली पीढ़ी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर कोई 10 लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करता है तो निश्चित तौर पर हमारा क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर होगा।
मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन (एसओपी) प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एके शर्मा, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, कोलफील्ड मजदूर यूनियन के सेफ्टी समिति सदस्य खुशीलाल महतो, एटक के सेफ्टी सदस्य विकास सिंह, जेएमएस के सेफ्टी सदस्य रविंद्र सिंह, यूनियन के प्रतिनिधि आर उनेश, ओम शंकर सिंह, विकास सिंह, धीरज पांडेय इत्यादि मौजूद थे।
159 total views, 1 views today