एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्कूली बच्चों के स्कूल आने जाने में लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के सीसीएल कथारा क्षेत्र में 7 दिसंबर को एकसाथ तीन नये स्कूल बसों का शुभारंभ किया गया।
स्कूल बस का उद्घाटन सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी.के. गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर, नारियल फोड़कर एवं महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा व् क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार ने विधिवत फीता काटकर किया।
कथारा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में तीन स्कूली बस के उद्घाटन के मौके पर महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि आज के समय में सीसीएल के कर्मी के बच्चों के साथ-साथ आसपास के प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी स्कूल बस की सुविधा मिलने से शिक्षा के स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि कई दिनों से उनकी मांगों को आज पूरा किया गया यह काफी हर्ष का विषय है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार ने कहा कि गोविंदपुर का एक बस सर्वे ऑफ होने के उपरांत टेंडर कर नया बस मंगाया जाएगा और एक बस का टेंडर पूरा हो चुका है जो बहुत जल्द कथारा क्षेत्र में पहुंचेगी। यानी इन तीन बसों को मिलाकर कुल 5 बस कथारा क्षेत्र को प्राप्त होगा। जिससे काफी हद तक स्कूली बच्चों को स्कूल आनेजाने में सहूलियत होगी।
स्कूल बस उद्घाटन के अवसर पर महाप्रबंधक उत्खनन जे.एस.पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन विनोद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक भू एवं राजस्व अर्जुन प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक सेफ्टी सीबी तिवारी, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार, यूनियन के क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य राजू स्वामी, अनुप कुमार स्वाईं, कामोद प्रसाद, शमशुल हक, निजाम अंसारी के अलावा महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
93 total views, 1 views today