विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में डिग्री कॉलेज गोमियां के समीप निर्माणाधीन प्रस्तावित ग्रिड सब स्टेशन स्थल का झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के जीएम एवं डीजीएम ने निरीक्षण किया। मौके पर मुख्य रूप से जिप सदस्य उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड हजारीबाग प्रक्षेत्र के जीएम मुकेश कुमार सिंह एवं संचरण अंचल धनबाद के डीजीएम राजलाल पासवान ने गोमियां पंचायत क्षेत्र में स्थित डिग्री कॉलेज के समीप बनने वाले प्रस्तावित ग्रिड सब-स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के वक्त गोमियां के जिला परिषद सदस्य डा सुरेंद्र राज मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान जीएम एवं डीजीएम ने बताया कि गोमिया में 2/20/132/33 का ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण किया जाना है। इसके लिए जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। बताया गया कि ग्रिड सब स्टेशन में 200 एमवीए का दो ट्रांसफार्मर, 80 एमवीए का दो ट्रांसफार्मर सहित टीटीपीजे कनेक्टिविटी के लिए 220 के डबल सर्किट का ट्रांसमिशन लाइन गोमियां ग्रिड सब स्टेशन में जोड़ा जाएगा।
इस ग्रिड सब स्टेशन की कनेक्टिविटी टीटीपीएस से किया जाएगा। वहीं ग्रिड से 6 पीएसएस से लोकल कनेक्टिविटी को पवार सप्लाई किया जाएगा, जिसमें लोकल पीएसएस में 30 से 35 मेगावाट का पावर सप्लाई होगा। कहा गया कि लोकल कनेक्टिविटी के लिए 110 मेगावाट तक पावर सप्लाई किया जा सकता है। फिलहाल अभी उतना जरूरत नहीं है।
जीएम तथा डीजीएम ने बताया कि उक्त ग्रिड से 25 किलोमीटर कमांड एरिया तक बिजली सप्लाई किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में विद्युतापूर्ति नियमित रूप से हो सकेगा।
मौके पर संचरण निगम लिमिटेड विभाग के आधा दर्जन पदाधिकारी सहित कनीय अभियंता उपस्थित थे।
98 total views, 1 views today