सुरक्षित कार्यशैली अपना कर उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में हासिल करना है-जीएम

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी ऑफीसर्स क्लब में 13 दिसंबर की देर शाम एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना की बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने को लेकर गहन मंथन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक एम. के. अग्रवाल ने की।

बैठक में महाप्रबंधक (जीएम) अग्रवाल ने अधिकारी व कर्मचारियों के साथ संवाद करते हुए समस्या व सुझाव लिया। जीएम ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए कोयला उत्पादन जरूरी है, परंतु उससे भी जरूरी सुरक्षित वातावरण में लक्ष्य को हासिल करना है। उन्होंने कहा कि उत्पादन में बेहतर काम करने वाले कामगारों को सेफ्टी वीक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी अधिकारी अपने मातहत कामगारों का हौसला अफजाई करते हुए ज्यादा उत्पादन करवाने का काम करें। उन्होंने कहा कि कामगार कार्य समय को बढ़ाते हुए साढ़े छह घंटा जरुर काम करें।

बैठक में जीएम अग्रवाल ने कहा कि ढोरी एरिया का 51 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिदिन 25 हजार टन कोयला उत्पादन करना होगा। एरिया अबतक 23 लाख टन कोयला उत्पादन कर लिया है।

उत्पादन लक्ष्य पाने के लिए डिपार्टमेंटल व आउटसोर्सिंग दोनो को समन्वय बनाकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सीसीएल मुख्यालय की ओर से क्षेत्र को 46 लाख टन कोयला उत्पादन का टारगेट निर्धारित किया गया है, जबकि एरिया इंटरनल टारगेट के तहत 51 लाख टन उत्पादन करेगी।

जीएम अग्रवाल ने कहा कि परियोजना में अनियमित रूप से संचालित कैम्पर वाहनों को काली सूची में डाला जाएगा। बैठक में डंपर, ड्रिल ऑपरेटर, मैकेनिकल फिटर, इलेक्ट्रिशियन आदि ने अपना अपना सुझाव दिया।

मौके पर महाप्रबंधक अग्रवाल के अलावा महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, एसओसी उज्ज्वल सिंह, एसओ सेफ्टी गोपाल सिंह मीणा, एसडीओसीएम के परियोजना पदाधिकारी (पीओ) शैलेश प्रसाद, कर्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, बैजनाथ कुमार, एसओ एक्सवेशन एके दास, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, शैलेस कुमार, ओंकार सिंह, राजीव कुमार, अच्युतानंद कुमार, गौरव कुमार, आदि।

आशुतोष कुमार, राजन कुमार चौधरी, अमन कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार, डीके सिन्हा, एनके सिंह, एसके तिवारी, उपेन्द्र कुमार, एके ऋषि सहित सरजु चौहान, पवन कुमार सिंह, नरेश प्रसाद महतो, कामदेव मांझी, सीताराम महतो, रीतलाल महतो, अभिषेक कुमार सिंह, प्रभात कुमार, विनोद कुमार मंडल, शंभू लाल, देवलाल मंडल, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

 123 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *