धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन मिलन का एक बड़ा माध्यम -जीएम
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम (SDOCM) (कल्याणी) स्थित काली मंदिर में भादो अमावस्या के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां काली की पूजा-अर्चना की गयी। काली पूजा मे सीसीएल के अधिकारियों औऱ यूनियन नेताओ का जमावड़ा हुआ।
इस अवसर पर ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल औऱ एसडीओसीएम पीओ कुमार सौरभ ने मां काली के समक्ष माथा टेका और पूजा का महाप्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर जीएम अग्रवाल ने कहा कि ढोरी क्षेत्र शून्य दुर्घटना के साथ चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 मे कोयला उत्पादन और डिस्पैच लक्ष्य को पूरा करेगा। साथ ही साथ उन्होंने बेरमो कोयलांचल क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना किया। कहा कि धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन मिलन का एक बड़ा माध्यम है। मैनेजर शैलेश प्रसाद और कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन आरके सिंह, क्षेत्रीय प्रशिक्षण अधिकारी बिरेंद्र कुमार सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, संजय सिंह, कुंदन सिंह, एसके झा, डी के सिंहा, आदि।
राजेश कुमार सहित श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय, राजेश कुमार सिंह, रविंद्र कुमार मिश्रा, जवाहर लाल यादव, जितेंद्र दुबे, शिवनंदन चौहान, भीम महतो, विनोद बिहारी चौधरी, मुरारी सिंह, पवन सिंह, मोहम्मद कलीमउद्दीन, युधिष्ठिर सिंह, चंद्रशेखर महतो, पप्पू सिंह, दौलत महतो, प्रकाश कुमार, कृष्णा गोप आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
139 total views, 1 views today