स्मार्ट मीटर वापस लेने को लेकर जनता के साथ आंदोलन जारी रखने का निर्णय-बंदना
गरीबों को आय प्रमाण-पत्र देने को लेकर उदासीन बना है अंचल प्रशासन-उमेश
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। दलित गरीबों को गरीबी का आय प्रमाण पत्र बनाने के प्रति उदासीन बना हुआ है अंचल प्रशासन। भूमिहीन मुसहरों के आय प्रमाण पत्र आवेदन को निरस्त किया जा रहा है। उन्हें अमीरी का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। व्यापक जनता की मांग के बावजूद स्मार्ट मीटर योजना को वापस नहीं लिया जा रहा है। दलित- गरीबों को बासगीत पर्चा देने के बदले उनपर बुल्डोजर चलाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि, बीते माह भाकपा माले की ओर से हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत राज्य भर के अंचलों व् प्रखंड कार्यालयों पर लाखों जनता ने प्रदर्शन कर गरीबों को आय प्रमाण पत्र, वास-आवास को लेकर हजारों आवेदन जमा किए गए थे। लेकिन उन आवेदनों पर विचार नहीं किया जा रहा है। पार्टी की ओर से राज्य व्यापी पदयात्राएं संगठित की गईं।
पटना में विराट न्याय सम्मेलन हुए। बावजूद इसके बिहार सरकार उदासीन बनी हुई है। पार्टी इस अभियान को तेज करेगी और तीसरे चरण में गांव पंचायतों में अभियान तेज करते हुए पटना में जनता का विराट समागम होगा। भाजपा गठजोड़ की नीतीश सरकार वेंटीलेटर पर चल रही है। राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों और माफियाओं का राज चल रहा है।
जीविका दीदियों, स्कीम वर्कर्स, छात्र-युवाओं के आंदोलन चल रहे हैं। उपरोक्त मुद्दों और मांगों के प्रति पूरा तंत्र उदासीन बना हुआ है, इसलिए उप चुनाव में राजग पूरी तरह हारेगी।
उक्त बातें भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉमरेड धीरेंद्र झा ने बीते 17 नवंबर को देर रात समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में चली भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि जनविरोधी स्मार्ट मीटर वापस लेने, आशा- रसोईया, सेविका- सहायिका, ममता, जीविका का मानदेय बढ़ाने, राशन में दाल-तेज, चीनी आदि शामिल करने, वृद्धावस्था, मोसमाती, दिव्यांग पेंशन अन्य राज्यों की तरह 3 हजार रूपए करने, महिलाओं के लोन माफ करने आदि मुद्दों के सवालों पर महिलाओं को गोलबंद कर आंदोलन तेज किया जाएगा।
बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए जिला सचिव उमेश कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में सभी प्रखंड कमिटी की बैठक करने, आगामी 26 नवंबर को जिला समाहरणालय पर संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदर्शन में भागीदारी दिलाने, 26 नवंबर को पटना में जीविका कैडर के विधानसभा पर प्रदर्शन को सफल बनाने, 28 नवंबर को पटना विधानसभा के समक्ष ऐपवा के प्रदर्शन को सफल बनाने, 14 दिसंबर को पटना में भाकपा-माले के राज्य स्तरीय कैडर कन्वेंशन को सफल बनाने समेत अन्य राजनीतिक एवं सांगठनिक निर्णय लिया गया।
बैठक में अमित कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जयंत कुमार, खुर्शीद खैर, महेश कुमार, अजय कुमार, रंजीत राम, दिनेश कुमार, लोकेश राज, कुमार पासवान, अनील चौधरी, सत्यनारायण महतो, ललन कुमार, उपेंद्र राय, प्रमिला राय, रौशन कुमार, महावीर पोद्दार, जीबछ पासवान, रामचंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।
38 total views, 1 views today