धीरज शर्मा/विष्णुगढ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड हाई स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैंच 5 दिसंबर को खेला गया।
जानकारी के अनुसार यहां खेले गये फाइनल मैच में बालिका वर्ग में भेलवारा पंचायत एवं बेडाहरियारा पंचायत के बीच खेला गया। जहां कड़ें मुक़ाबले में भेलवारा की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। इस मौके पर भेलवारा के विजेता टीम को कप और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
वही भेलवारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर ने विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि, सरकार की ओर से समय-समय पर कई तरह के खेल का आयोजन किये जा रहे हैं। इससे प्रखंड के खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा निखर रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर क्षेत्र से खिलाड़ी उभर कर आ रहे हैं। कहा कि पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को उच्च स्तरीय जिला, राज्य और देश स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
प्रतिभा विकास मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने कहा कि खेल से जहां मनोरंजन मिलता है, वहां खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। बच्चों को आज के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भाग लेना भी जरूरी है।इस मौके पर टीम के सदस्य व् अन्य उपस्थित थे।
202 total views, 1 views today