वोकेशनल कोर्स प्रशिक्षित सक्षम छात्राएं कर रही एलईडी बल्ब का निर्माण
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में प्लस टू हाई स्कूल दांतू की पांच छात्राओं की टीम ने 27 अगस्त को बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव से उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की। टीम में रानी कुमारी, उषा कुमारी, अपर्णा कुमारी, पूजा कुमारी, दिपीका कुमारी और प्रिती कुमारी शामिल थी।
जानकारी के अनुसार छात्राओं की टीम ने उपायुक्त को यूएन वुमेन एंड फोर्ड टीम द्वारा प्रकाशित पुस्तक हम की एक प्रति उपलब्ध कराया। छात्राओं ने उपायुक्त को बताया कि उक्त पुस्तक में उनकी सफलता की कहानी प्रकाशित हुई है। उपायुक्त ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्राओं की टीम को आगे के लिए शुभकामनाएं दी। साथ हीं उनका हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर छात्राओं ने उपायुक्त को बताया कि विद्यालय के वोकेशनल ट्रैनिंग के माध्यम से उन्होंने सौर उर्जा आधारित प्रकाश व्यवस्था का गुण सीखा। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था ने इस दिशा में कार्य करने की उन्हें प्रेरणा दी। कहा कि इसमें विद्यालय के वेकेशनल शिक्षक अनिमेष का पूर्ण सहयोग रहा है। टीम ने सोलर ट्री एवं सौर ऊर्जा आधारित लाइट का निर्माण किया।
आज वे सभी पढ़ाई के बाद खाली समय में घरों को रौशन करने वाले एलईडी बल्ब का निर्माण कर रही है। छात्राओं की टीम ने एलईडी बल्ब का नमूना भी उपायुक्त को भेंट किया।
उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर को जिले के विभिन्न कार्यालयों में इस्तेमाल होने वाले बल्ब की आपूर्ति छात्राओं की टीम से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
छात्राओं ने बताया कि वे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भारत कौशल प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी है। उपायुक्त ने कहा कि जो भी सहयोग अपेक्षित होगा, जिला प्रशासन उसमें पूर्ण सहयोग करेगी।
130 total views, 1 views today