संगम में जैप समादेष्टा, उप विकास आयुक्त आदि हुए शामिल
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जिला स्तरीय कस्तूरबा संगम 2021 का आयोजन 18 दिसंबर को बोकारो शहर (Bokaro City) के सेक्टर 12 स्थित जैप ग्राउंड में आयोजित किया गया।
इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं के बीच वाद-विवाद, विज्ञान प्रर्दशनी, बैंड प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर जैप समादेष्टा अश्विनी कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेनुका तिग्गा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी अनिता कुमारी, एडीपीओ ज्योती खालखो आदि उपस्थित थे।
मौके पर अपने संबोधन में जैप फोर के समादेष्टा अश्विनी सिन्हा ने छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ हीं कहा कि छात्राओं द्वारा जिस तरह पर्यावरण व अन्य बिंदुओं पर नाटक, संगीत आदि के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं, इसके संदेश को आत्मसात करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से ही इस ग्राउंड में सभी तरह के 450 पौधें लगाए गए हैं। जो यहां के जवानों को आने वाले कई वर्षों तक स्वच्छ पर्यावरण का देगा।
उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने कहा कि छात्राओं का बैंड परेड काफी बेहतर रहा। सभी टीम एक से बढ़कर एक प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने आगामी 26 जनवरी के परेड में भी कस्तूरबा की एक टुकड़ी शामिल करने की बात कही, ताकि छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो। उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से व्यक्तित्व का निर्माण होगा। प्रतिभाओं को और निखरने का अवसर मिलेगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो ने कस्तूरबा संगम के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से छात्राओं की प्रतिभा में निखार लाने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर करने वाली छात्राओं को राज्य स्तरीय कस्तूरबा संगम में जिला के प्रतिनिधित्व के लिए भेजा जाएगा।
प्रतियोगिता (Competition) में जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित सभी आठों कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जैप चार के डीएसपी विनोद कुमार, सभी विद्यालयों के वार्डन, शिक्षिका, झारखंड शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी, कर्मी, विद्यालय की छात्राएं आदि उपस्थित थे।
369 total views, 1 views today