ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड ( के हद में घरवाटांड पंचायत के छपरगढ़ा टोला में 29 अगस्त को बज्रपात होने से एक 7 वर्षीय बच्ची पीहू कुमारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
साथ हीं एक अन्य बच्ची मिस्टी कुमारी बेहोश हो गई। इलाज के दौरान उसे होश आ गया। अभी वह मामूली रूप से घायल है। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है।
मृतका पीहू के पिता संतोष कुमार दास ने बताया कि बगलगीर राजकुमार रविदास के घर के छत ऊपर सीढ़ी वाले कमरे में बच्ची खेल रही थी। अचानक दोपहर लगभग दो बजे बिजली चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। साथ हीं काफी जोर से बिजली कड़कने की आवाज हुई।
बज्रपात से छत में छिद्र हो गया। राजकुमार ने बताया कि मिस्टी अपने नानी के घर आई हुई थी। मृतका पीहू के पिता संतोष कुमार दास दैनिक मजदूर है। उसका एक पुत्र और एक पुत्री है। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
सूचना पाकर घटनास्थल पर तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह एवं पुलिस अवर निरीक्षक दानिश इकबाल दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
इस मौके पर जिप सदस्य उस्मान अंसारी, राजन साव, राजू रविदास, विजय रविदास, रिजवान अंसारी, मुकेश साव, विधायक प्रतिनिधि नरेश कुमार महतो, सिंटू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
264 total views, 1 views today