विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। कहावत है प्रेम अंधा होता है। प्रेम में न कोई जात होता है, न कोई धर्म। प्रेम दुनियां में सबसे उच्च रिश्तो को प्रमाणिकता देता है। कुछ यही मामला 4 फ़रवरी को तुलबुल में देखने को मिला जब प्रेम में पागल प्रेमिका थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी।
पुलिस वाले भी इंसान होते हैं। पुलिस ने मामले में पहल करते हुए प्रेमी संग प्रेमिका की शादी करा दी। विवाह बाद परिजन सहित दर्जनों रहिवासी पहुंचकर वर एवं वधू को आशीर्वाद दिया।
ऐसे तो प्यार की कोई सीमा नहीं और ना ही कोई बंधन। ना कोई दान ना कोई दहेज। इन सब को दरकिनार करते हुए एक प्रेमी जोड़ा ने सच करके दिखाया। प्रेम की जीत हुई।
जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के हद में 4 फरवरी को तुलबुल का युवक एवं भोलाडीह की युवती का प्रेम प्रसंग करीब ढाई वर्षो से चल रहा था। इस बीच युवती के परिजनों को इसकी खबर मिली तो युवक के परिजनों के पास शादी का प्रस्ताव रखा। किंतु कहीं ना कहीं कुछ विवाद होने के कारण शादी से इनकार कर दिया गया।
बताया जाता है कि जैसे ही युवती को इसकी खबर लगी उसने गोमियां थाने में लिखित तहरीर दी और बताया कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है। प्रेमी भी इसके लिए तैयार था। गोमियां थाने में युवक के परिजनों को बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों के समझाने का परिजनों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।
उन्होंने शादी के लिए आपसी सहमति जताई। इसके उपरांत युवक एवं युवती के परिजन गोमियां शिव मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ विवाह को संपन्न कराया। इस मौके पर दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।
339 total views, 1 views today