एस. पी. सक्सेना/बोकारो। चैत्र नवरात्रि के महानवमी को रानी पोखर में ममता सिलाई केन्द्र में कन्या पूजन का कार्यक्रम विधि-विधान एवं धूम-धाम से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घघाटन माँ नवदुर्गा के चित्र के सामने मुख्य अतिथि यूनियन बैंक (Union Bank) के अवकाश प्राप्त प्रबंधक जयनन्दन तिवारी, सेवा भारती के सचिव राम वचन सिंह, स्वावलम्बन प्रमुख मीना देवी एवं वैभवश्री प्रमुख शैल देवी द्वारा संयुक्त रूप से मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।
शुरू में सभी कन्याओं का पाद प्रच्छालन (पैर धोकर) कर श्रृंगार किया गया। उनकी आरती उतारी गई एवं उन्हें प्रसाद में खीर, पूड़ी व मिष्ठान्न दिया गया। अन्त में सभी कन्याओं को दक्षिणा, कॉपी, पेन्सिल, चॉकलेट, मास्क आदि भेंट की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम (Program) के मुख्य अतिथि जयनन्दन तिवारी ने कहा कि कन्याएँ माँ नवदुर्गा का साक्षात् रूप हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज में कन्याओं का सम्मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ी है। लोगों में “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” के लिए जागरूकता का अलख जगाना होगा। बेटा-बेटी में कोई अन्तर नहीं किया जा सकता। आज की बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे है।
संस्था के सचिव राम वचन सिंह ने कहा कि विशेषकर बच्चे-बच्चियों, महिलाओं को स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर एवं सशक्तिकरण के लिए सेवा भारती रात, दिन प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, तत्र देवता रमन्ते। यानि नारी के बिना परिवार, समाज, राष्ट्र की कल्पना अधूरा है।
सचिव ने कहा कि सेवा भारती आज समाज के अन्तिम व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलम्बन के माध्यम से समाज के मुख्यधारा में लाने का अथक प्रयास कर रही है।
नगरीय क्षेत्र के सेवा बस्तियों झोपड़ी कॉलोनी, बाँस गोड़ा, एलएच, सोना टाँड़, दुन्दीबाद, बसंती मोड़, काश्मीर कॉलोनी, शिवाजी कॉलोनी, शिवशक्ति कॉलोनी, नेपाली पाड़ा, महुआर, जमुनिया, रानी पोखर, भतुआ एवं अन्य ग्रामों में बाल संस्कार केन्द्र, सिलाई- कढ़ाई केन्द्र, वैभवश्री (स्वयं सहायता समूह), वात्सल्य दुग्ध योजना, चिकित्सा शिविर, आरोग्य प्रेरक, अन्न एवं वस्त्र वितरण, आपदा प्रबंधन, भजन मंडली, पर्यायवरण आदि द्वारा उन्हें आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम को सफल एवं सुव्यवस्थित करने में राम वचन सिंह, जयनन्दन तिवारी, मीना देवी, शैल देवी, कृष्ण कुमार, नमिता देवी, रानी कुमारी, अभिमन्यु कुमार, शनि कुमार, ब्युटी कुमारी एवं अन्य कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही। धन्यवाद ज्ञापन मीना देवी द्वारा किया गया।
271 total views, 1 views today