राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। सीआईएसएफ बोकारो थर्मल यूनिट द्वारा 30 अगस्त को डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया। यहा विद्यालय के छात्राओं ने सीआईएसएफ के उप समादेष्टा बिरेन कुमार सेठी सहित उपस्थित जवानों के कलाई में राखी बांधी। साथ ही हवन व पूजा अर्चना भी विद्यालय प्रबंधन की ओर से करवाया गया।
इस अवसर पर उप समादेष्टा सेठी ने कहा कि सीआईएसएफ की ओर से हर वर्ष विद्यालय परिसर में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि यह रक्षाबंधन भाई बहनों का आपसी प्रेम व सुरक्षा का प्रतीक हैं। जिसे सीआईएसएफ हर परिस्थिति में देशवासियों की सेवा कर ड्यूटी कर अपने सामाजिक दायित्व को निभाते चली आ रही हैं।
इस अवसर पर डीएवी कथारा के प्राचार्य बिपिन राय, शिक्षक टी एम पाठक, एल एन मिश्रा, रंजीत कुमार सिंह, शशि कुमार सिंह आदि ने सीआईएसएफ जवानो को रक्षाबंधन की बधाई दी।
मौके पर उपस्थित सीआईएसएफ निरीक्षक (कार्य) प्रशांत कुमार प्रसून, अनिल कुमार, उप निरीक्षक (कार्य) विक्रम सिंह, सीबी सिंह, कपिल भैरा, सहायक उप निरीक्षक कामेश्वर शर्मा, बच्चू सिंह, आरक्षक सतन कुमार, उज्जवल मण्डल, धनेश्वर, वेल्लमुर्गन एस, प्रतीक चौधरी, आदि।
वीवी राव, एसके गुप्ता, रामावतार, सुदीप्ता घोष, अरुण कुमार, एमपी, आरके भोला, कांटे कुमार, सत्यजीत नाथ, एन.सुरेश, सक्कन एम, पाटिल निलेश, संजीव कुमार, राजेंद्र तिवारी, अतुल आर, भूपेंद्र सिंह और अन्य बल सदस्य को छात्राओं द्वारा राखी बांधा गया।
189 total views, 1 views today