प्रहरी संवाददाता/बोकारो। आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव के मार्ग दर्शन में पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में 27 फरवरी को श्रम विभाग द्वारा कौशल विकास केंद्र फुसरो में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखी मेंहदी लगाकर रहिवासियों को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मेहंदी से छात्राओं ने अपने हाथों पर मतदान मेरा अधिकार, वोट डालने जाना है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, वोट हमारा है अधिकार करें नहीं इसको बेकार आदि संदेश दिया।
छात्राओं ने अलग-अलग रंगोली एवं चित्रकारी कर मतदाताओं को चुनाव का पर्व, देश का गर्व मतदान में सहभागिता निभाने की अपील की। साथ हीं सभी को मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।
140 total views, 1 views today