अभिववक पहुंचे विद्यालय, संचालक नदारद
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित आनंद मार्ग उच्च विद्यालय के आधा दर्जन छात्राओं की 31 अगस्त को साइंस शिक्षक ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद दर्द से कराह रहे हैं छात्र-छात्राएं।
जानकारी के अनुसार जब शिकायत लेकर अभिभावक तथा जनप्रतिनिधि विद्यालय पहुंचे तो कोई भी शिक्षक तथा संचालक विद्यालय में मौजूद नहीं थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद मार्ग उच्च विद्यालय के नवम तथा दसवीं के आधा दर्जन छात्र-छात्रा 31 अगस्त को पीटी यूनिफॉर्म में विद्यालय नहीं पहुंचे थे।
सवेरे प्रार्थना के समय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सूरज पांडेय ने उनकी छड़ी से जमकर पिटाई कर दी। जिससे छात्रों के हाथ तथा कलाई में गंभीर चोटे आई है। उन्हें काफी पीड़ा हो रही है। छात्र अपने अभिभावक के पास पहुंचे इसके बाद स्थानीय मुखिया विजय कुमार जयसवाल, समाजसेवी संजय कुमार जयसवाल, गौतम सागर जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय बंद पाया। संचालक विद्यालय में मौजूद नहीं थे।
बताया जाता है कि काफी इंतजार के बाद तथा फोन से संपर्क करने के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पहुंची। बताया गया कि स्कूल संचालक गांव से बाहर चले गए। जिस कारण किसी प्रकार की बातचीत नहीं हो पाई।
इस दौरान स्थानीय मुखिया ने गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी से फोन में बात कर मामले की जानकारी दी। इस घटना पर कड़ी आपत्ति दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। अभिभावक इस संबंध में कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में है।
115 total views, 1 views today