उत्पादन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तो कर्मियों की सुविधा कटौती क्यों-शिवनंदन
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल ही नहीं इसके आसपास ग्रामीण इलाके के लिए जीवनदान है फुसरो के समीप स्थित सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी। इस अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर करने की जरूरत है।
इसे ऐसे तैयार करना चाहिए कि यहां से रेफर कराकर बाहर इलाज करने की जगह लोग अपना इलाज यहां कराएं। हर बार प्रबंधन की ओर से बेहतर करने की बात कही जाती है, लेकिन होता कुछ नहीं। उक्त बातें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सीसीएल जोन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने 19 अगस्त को कही।
पांडेय यूनियन द्वारा बुलाये गए बैठक के दौरान बातचीत के क्रम में उक्त बातें कही। उन्होंने केंद्रीय अस्पताल ढोरी में जरूरी दवाई की उपलब्धता, मरीजों को बेहतर इलाज तथा अस्पताल कर्मियों की जरूरी सुविधा बहाल करने को लेकर अस्पताल प्रबंधन को सकारात्मक पहल करने की बात कही।
बैठक में तय हुआ कि संडे, पीएचडी, डॉक्टर तथा स्टाफ की कमी, बेहतर इलाज के लिए दवाई और सफाई की समुचित व्यवस्था करने, अस्पताल कर्मियों के आवास आवंटन, मरम्मत व पीने का पानी, कर्मियों का समयबद्ध पदोन्नति, डिजिटल एक्सरे आदि मांग पत्र को लेकर जल्द हीं सेंट्रल हॉस्पिटल प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल कर्मियों की हकमारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
क्षेत्रिय सचिव शिवनंदन चौहान ने कहा कि केंद्रीय अस्पताल ढोरी बेरमो कोयलांचल की सबसे बेहतर अस्पताल में से है। इसकी व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। प्रबंधन इस पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा क्षेत्र के कर्मियों के साथ साथ अन्य लोगों का भी इलाज यहां होेता है। चौहान ने सवालिया लहजे में कहा कि कोयला उत्पादन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, फिर मजदूरों की सुविधा मे कटौती क्यों की जाती है?
बैठक में यूनियन के अमलो शाखा अध्यक्ष गणेश मल्लाह, शाखा सचिव रमेश मिश्रा सहित अजय झा, प्रमोद सिंह, राजीव महतो, अरूण सिंह, मोहम्मद वसीम अख्तर, विकास सिंह, पीके झा, विश्वजीत कुमार, विशाल सिंह, ईशा करण, चुन्नू कुमार, सिद्धार्थ जालान, पिंटू, सौरभ, चिंतामन, सारिका देवी, आशा देवी, आदि दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
233 total views, 1 views today