— कर्णप्रिय है भजन ‘जय जगदम्बे, जय माँ तारा’
गिरिडीह। गिरिडीह समाहरणालय में कर्मी और बरगंडा निवासी गायक राजेश कुमार का भजन ‘जय जगदम्बे, जय माँ तारा, तेरा भवानी बस है सहारा’ नवरात्र के मौके पर यूट्यूब में रिलीज कर दिया गया। रिलीज बुधवार को राजेश की माँ कमली देवी ने किया और सबसे पहले इस कर्णप्रिय गाना का आनंद लिया। मौके पर पत्नी मुन्नी देवी, भाई राकेश कुमार और संगीत प्रेमी मौजूद थे। गाना का संगीत एस एस स्टूडियो ने तैयार किया है और पिक्सेलेन्स ने वीडियो प्रोड्यूस किया है। राजेश कुमार का यूट्यूब चैनल का नाम है rajeshkumar1215
कार्यालय और गृहस्थ जीवन की व्यस्तता के बावजूद राजेश की गायन की यह प्रतिभा समय-समय पर उभरती रहती है। कोरोना काल में जब लोग घरों में बंद हो गए थे, उस समय राजेश ने अपनी प्रतिभा को यूट्यूब में डालना शुरू किया। लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से उन्हें बल मिला और कला संगम की सारेगामा सीजन-10 की प्रतियोगिता में उन्होंने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का गहरा प्रभाव छोड़ा। यहां संगीत गुरुओं के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से उन्होंने व्यस्तता के बावजूद अपना रियाज जारी रखा।
संगीत गुरु ओरित दा से गायन की शिक्षा ली। मो. रफी और किशोर कुमार को अपना आदर्श और प्रेरणास्रोत मानने वाले राजेश का कहना है कि गायन से ऊंचा मुकाम हासिल हो या न हो लेकिन मन को सुकून जरूर मिलता है और हृदय को संवेदनशील बनाता है। भजन को सुनकर कला संगम के सचिव सतीश कुंदन, संगीत प्रभारी ओरित दा, सुनील मंथन शर्मा, कवि रंजन, एकता कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू सानू, सचिव राजेश सिन्हा सहित दर्जनों लोगों ने फोन कर उन्हें बधाई दी है।
104 total views, 1 views today