श्रद्धा कर्म में शामिल हुए गिरिडीह सांसद

प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़(बोकारो)। गिरिडीह के सांसद पारसनाथ रेलवे स्टेशन (Member of Parliament) Parasnath railway station) में डीआरएम से मुलाकात कर पारसनाथ रेलवे स्टेशन के समस्याओं से अवगत कराने के बाद जैनामोड आजसू पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से पार्टी विस्तार की चर्चा की।
इस दौरान सांसद को रेल सुविधा अभियान समिति के अध्यक्ष फिरोज आलम ने तुपकाडीह रेलवे की समस्याओं से अवगत कराया। साथ हीं कुछ महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की चर्चा की। इस मुद्दे पर सांसद ने कहा कि जल्द से जल्द इन ट्रेनों का ठहराव तुपकाडीह स्टेशन में होगा। इसके बाद सांसद जैनामोड़ के हद में मोहनपुर के रहिवासी दिवंगत शंकर प्रसाद सिंह के श्रद्धा कर्म में उनके आवास जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पण की व आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सांसद ने दिवंगत सिंह के विधवा पत्नी पार्वती देवी को सांत्वना दिए। इस मौके पर जरीडीह प्रखंड आजसू अध्यक्ष नागेंद्र महतो, बुद्धिजीवी मंच बोकारो जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप, अरुण महतो लथू लेहरी, संजय सिंह, निरंजन सिंह, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे।

 308 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *