मुश्ताक खान/मुंबई। कोरोना मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। चेंबूर की सक्षम महिला सामाजिक संस्था को ऑल इण्डिया मेमन जमात फेडरेशन एंड इंटरनेशनल मेमन ऑर्गनाइज़शन (All India Meman Jamat federation and International Meman Organization) द्वारा 19 मई को चेंबूर में विशेष कर्यक्रम के दौरान मरीजों के लिए चार एम्बुलेंस बतौर तोहफा दिया जायेगा।
कोविड -19 के मरीजों की सेवा में उतरी चेंबूर की सक्षम महिला सामाजिक संस्था को ऑल इण्डिया मेमन जमात फेडरेशन एंड इंटरनेशनल मेमन ऑर्गनाइज़शन द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। इसके तहत कोविड-19 के जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में ऑक्ससीजन व एम्बुलेंस मुहैया कराई जाएगी। इससे पहले संस्थाओं के जरिये मुफ्त में ऑक्ससीजन दिया जाता था। ताकि सुविधओं के अभाव में किसी मुंबईकर की मौत न हो, और न ही कोई परिवार बेसहारा हो। यह जानकारी सक्षम महिला सामाजिक संस्था संध्या विक्रम सिंह पुंडीर ने दी है।
620 total views, 1 views today