एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 12 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में करगली बाजार नावा खाली स्थित दुर्गा मंदिर से कलश को जूलूस की शक्ल मे लेकर फुसरो के भूत बंगला स्थित शिव मंदिर मे पहुंचाया गया।
अक्षत कलश कार्यक्रम में आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह हेतु फुसरो के कार्यकर्ताओं के माध्यम से आमजनों को इस ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने का निमंत्रण पत्र घर घर पहुंचने की बात कही गयी।
कार्यक्रम में मंदिर सम्पर्क अभियान प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि घर घर जाकर अक्षत और भगवान श्रीराम का चित्र और पत्रक पहुंचना है। इसके जरिए रहिवासियों को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में आने का निमन्त्रण दिया जाएगा।
गौरतलब है कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। इस दिन से मंदिर को आधिकारिक तौर पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। अभी मंदिर निर्माण के आखिरी चरण का काम चल रहा है।
इस अवसर पर सह प्रमुख सह भाजपा नेत्री डॉक्टर उषा सिंह, भाजपा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह सहित मंचु सिंह, दिनेश सिंह, भाई प्रमोद सिंह, अनिल गुप्ता, सजल गांगुली, दीपक सोनी, प्रदीप सिंह, गौतम सिंह, जितेंद्र सिंह, भरत वर्मा, रूपेश वर्मा, लक्ष्मण स्वर्णकार, संतोष गुप्ता, प्रिंस कुमार, अंजु देवी, प्रकाश गुप्ता, प्रदीप सिंह, लालटू बनर्जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
195 total views, 1 views today